पटना(न्यूज़ क्राइम 24): खत्री सभा बिहार के अध्यक्ष अनन्त अरोड़ा ने बताया खत्री सभा बिहार का महासम्मेलन आमसभा कल 21 तारीख को पटना में बांकीपुर क्लब में होने जा रहा है। इसमे पूरे बिहार से मुज़फ़्फ़रपुर, अररिया, वैशाली, मोतिहारी, चंपारण, पूर्णिया फथुआ, नवादा, पालीगंज, गोह, अरवल, औरंगाबाद, जन्दाहा पटना से हजारों खत्री हिस्सा लेंगे।
इसमे सभी खत्री भाई एकजुटता दिखाएंगे। खत्री जाति को भी राजनैतिक हक मिले इसकी मांग रखेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने खत्री जाति को गजट में जगह दी इसके लिए आभार व्यक्त करेंगे।
यह खत्री सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। संगठन को और धारदार मजबूत बनाने के लिए चर्चा होगी। पूरे बिहार से खत्री नेता इसमे हिस्सा लेंगे। पूरे बिहार से लोग पटना पहुंच रहे हैं।
आज तैयारी बैठक में अध्यक्ष अनन्त अरोड़ा, कोषाध्यक्ष प्रेम खन्ना, संरक्षक राकेश कक्कर, पंजाबी बिरादरी अध्यक्ष दिलजीत खन्ना, पप्पू खत्री, दिनेश अरोड़ा आदि ने अपनी उपस्थिति दी।