पटना, अजित : जहानाबाद के एक 40 वर्षीय टोला सेवक की लाश नौबतपुर थाना क्षेत्र के बालापुर मुसहरी के पास गेहूं के खेत से मिला है.युवक का गला घोटकर हत्या किया गया है.युवक का गला उसके शर्ट और गमछा से घोंटा गया है. इसकी जानकारी मिलते ही इलाका में सनसनी फैल गई मौके पर नौबतपुर थाना पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई. पुलिस इस मामले को संदिग्ध मौत का मामला मानकर छानबीन कर रही है.वही एफएसएल को भी मौके पर बुलाकर साक्षी एकत्रित किया गया है.फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.वहीं पुलिस ने मृतक के पास से मिले पुर्जा के आधार पर उसकी पहचान टोला सेवक जहानाबाद ओकरी निवासी के रूप में किया है. उसके परिवार वालों को खबर भेज दिया गया.
परिवार के लोगों ने मोबाइल फोन पर पुलिस को बताया कि टोला सेवक दिलीप कुमार मांझी अपने पत्नी के साथ कुंभ नहाने गया था. वहां से लौटने के दौरान ट्रेन में काफी भीड़ थी जिसके चलते वह दूसरे डब्बे में चढ़कर परिवार से बिछड़ गया.इस बिच परिवार के अन्य लोग जहानाबाद लौट गए लेकिन तीन दिनों से वह लापता था.इसकी सूचना जहानाबाद के ओकरी थाना को भी दी गई थी. इस दौरान नौबतपुर थाना से जहानाबाद में परिवार वालों को सूचना दी गई कि दिलीप कुमार मांझी की लाश नौबतपुर थाना क्षेत्र के बाला पर मूसहरी के पास गेहूं के खेत में मिला है. पुलिस परिवार वालों से बातचीत कर यह पता लगाने में जुट गई है कि बाला पर मूसहरी के आसपास इलाके में उन लोगों का कोई परिजन या रिश्तेदार रहता है या नहीं. पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुट गई है कि मृतक दिलीप कुमार दानापुर स्टेशन के पहले कहीं सदीसोपुर स्टेशन या हॉलट के पास तो नहीं उतर गया और खेतों के रास्ते होकर बाला पर मूसहरी पहुंच गया. वही आसन का जहर की जा रही है कि मुसहरी में शराब पीने या लूटपाट छीनतई के दौरान भी उसकी हत्या हो सकती है. बहरहाल पुलिस हत्या और अन्य दूसरे पहलुओं पर भी जांच कर रही है.पुलिस इस मामले में रहस्यमय स्थिति में मौत का मामला मान कर तहकीकात कर रही है.
नौबतपुर थाना प्रभारी रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि बालापुर मूसहरी के पास गेहूं के खेत में एक व्यक्ति की लाश मिलने पर पुलिस पहुंची,जिसकी पहचान जहानाबाद के पड़ी निवासी टोला सेवक दिलीप कुमार मांझी के रूप में की गई. मृतक के पॉकेट से एक पुर्जा मिला जिससे पता चला कि वह टोला सेवक था. परिवार वालों से बातचीत करने पर बताया गया कि दिलीप कुमार अपनी पत्नी के साथ कुंभ स्नान करने प्रयागराज गया था. प्रयागराज से स्नान कर पत्नी और वह दोनों लौट रहे थे लेकिन ट्रेन में भीड़ के चलते वह दूसरे डब्बे में चढ़ गया. पत्नी दूसरे डब्बे में चली गई और दोनों पति पत्नी बिछड़ गए..इस दौरान उसकी पत्नी जहानाबाद पहुंच गई लेकिन तीन दिनों पूर्व तक वह अपने घर नहीं लौटा तब पत्नी और परिवार के लोग ओकरी जहानाबाद थाना को उसके लापता होने की सूचना दी. मौके पर मौजूद लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है वहां एफएल की टीम को बुलाकर सक्षित किया गया है.परिवार वालों को सूचना देकर पटना बुलाया गया है
पुलिस परिवार वालों के आवेदन का भी अवलोकन करेगी उसके आधार पर कार्रवाई करेगी. फिलहाल कोई आवेदन नहीं मिला है. डेड बॉडी को पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.