बिहार

सरस्वती प्रतिमा विसर्जन कर लौट रही ट्रैक्टर के पलटने से तीन युवकों की हुई मौत, घायल हुए चार युवको में से तीन पटना रेफर

जमुई, मो० अंजुम आलम। तेज रफ्तार ने एक बार फिर कहर बरपाया है। भीषण सड़क हादसा में ट्रैक्टर से दबकर तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और चार युवक घायल हो गया, जिसमें तीन युवकों को पटना रेफर किया गया है। घटना बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि 1:00 बजे मलयपुर थाना क्षेत्र के सुगिया टांड़ गांव के पास की है। मृतक युवकों की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के भजौर गांव निवासी छेदी पासवान के पुत्र बबलू कुमार तथा मलयपुर थाना क्षेत्र के नरसौता गांव निवासी सुनील तांती के पुत्र प्रकाश कुमार, कामों यादव के पुत्र संजीत कुमार के रूप में हुई है। जबकि घायलों में नरसौता गांव निवासी सुनील तांती के पुत्र सागर कुमार, कैलाश यादव के पुत्र सकलदीप यादव, डब्ल्यू तांती के पुत्र
अजीत कुमार तथा फंटूश कुमार सिंह के पुत्र अमलेश कुमार शामिल हैं।

Advertisements
Ad 1

दरअसल नरसौता गांव में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन करने युवाओं की टोली आंजन नदी पहुंचे थे। विसर्जन के बाद सभी युवक डीजे लदे ट्रैक्टर पर सवार होकर लौट रहे थे। ट्रैक्टर की रफ्तार काफी तेज थी जिस वजह से सुगिया टांड़ गांव के पास घुमावदार मोड़ होने की वजह से ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में सात युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गया। करीब आधा घंटा बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मलयपुर थाना की पुलिस द्वारा सभी को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया, लेकिन तीन युवकों की मौत हो चुकी थी और चार युवक घायल हो गया। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर मृत्युंजय कुमार ने पटना रेफर कर दिया, जबकि एक युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं रेफर हुए तीन युवकों की हालत नाजुक बनी हुई है। इस हादसा के बाद परिवार के साथ- साथ पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर

error: