बिहार

गया में कोबरा जवान के घर तीन लाख की चोरी

गया(अरुणजय प्रजापति): बुधवार रात शहर के मेडिकल थाना क्षेत्र के रहने वाले कोबरा 205 के जवान के घर में चोरों ने लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कोबरा जवान चंदन कुमार का कहना है कि चोरों ने करीब 3 लाख की चोरी की है। बताया कि हाल ही में घर बनाया था। वह मूल रूप से टनकुप्पा के चहुआरा के रहने वाले हैं। ट्रेनिंग में दिल्ली आए हुए हैं। घर पर कोई नहीं था।

परिवार के सभी सदस्य घर पर ताला बंद कर गांव चले गए थे। गांव में पिताजी की तबीयत खराब है। इसी बीच बुधवार की रात चोरों ने घर के मेन गेट का ताला तोड़कर घुस गए और सारा सामान चुरा ले गए। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ की ओर से जो बॉक्स मिला था। वह घर के बीच वाली मंजिल पर था। उसी में मां और पत्नी के कुछ गहने थे। जिसे चोर चुरा ले गए।

Advertisements
Ad 1

घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। गौरतलब है की नली गांव शहर से दूर है। वहां इन दिनों तेजी से नया वसावट हो रहा है ।इधर मेडिकल थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस की टीम मौके पर भेजी गई है। पुलिस टीम के आने के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

Related posts

हमारी सरकार बनी तो 100 प्रतिशत डोमिसाइल लागू किया जाएगा : तेजस्वी यादव

गौरीचक के नया टोला इलाके में नाला का पानी ओवरफ्लो से ग्रामीण परेशान

सिपारा में अवैध गेसिंग अड्डे का भंडाफोड़

error: