बिहार

आग लगने से एक ही परिवार के तीन घर जल कर राख

फलका(सरफराज आलम): थाना क्षेत्र के मोरसंडा पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में मंगलवार को शाम लगभग 6 बजे अलाव से आग लगने से एक परिवार के तीन घर जल कर राख हो गया इस अग्नि कांड में जेबर जेबरात सहित एक लाख दस हजार नगद जल कर राख हो गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोरसंडा पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव के वार्ड संख्या 03 में गुलाब हसन नदाफ के घर मे अलाव के कारण आग लग जाने से अचानक आग लग गयी जसमे देखते ही देखते आग रुद्र रूप ले लिया जबतक ग्रामीण पहुंचते आग के चपेट में गुलाब हसन का तीन घर जल कर राख हो गया

Advertisements
Ad 1

स्थानीय मुखिया अजहरुद्दीन उर्फ राजू ने फलका थाना अध्यक्ष उमेश पासवान को फोन से घटना का सूचना दिया सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष ने दमकल को घटना स्थल पर भेजा दमकल और ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पा लिया गया

इस अग्निकांड में गुलाब हसन का घर का सारा सामान, जेबर जेबरात अनाज कपड़ा एव नगदी एक लाख दस हजार जल कर राख हो गया सूचना पाते ही मुखिया अजहरुदीन उर्फ राजू , सरपंच नूरेसा खातुम , उप प्रमुख प्रतिनिधि इरसाद आलम, समिति प्रतिनिधि मंसूर आलम समाज सेवी सज्जी अहमद, नौशाद आलम, मौके पर पहुंच कर अग्नि पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना जाहिर करते हुवे हरसम्भव सरकारी मुआवजा दिलाने की बात कही

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर

error: