क्राइमपंजाब

तलवाड़ा के मंदिर में माथा टेक  रहे युवकों पर घातक हमला करने वाले तीन हमलावर गिरफ्तार!

तलवाड़ा(प्रवीन सोहल): तलवाड़ा के सेक्टर तीन स्थित पीर बाबा मंदिर में अपने दो दोस्तों विपुल भाटिया तथा साजन के साथ बीते  वीरवार को माथा टेक रहे तलवाड़ा के अभिषेक सोनी पर घातक हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल करने के तीन आरोपी गुर्गों को तलवाड़ा पुलिस ने ग्रिफ्तार कर लिया है |घायल अभिषेक को जालंधर के अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था|  तलवाड़ा के एस एच ओ इंस्पेक्टर हरगुरदेव सिंह ने एक प्रेस वार्ता करके इस मामले का खुलासा किया|एस एच ओ हरगुरदेव सिंह ने बताया कि इस घटना में कुल पांच हमलाबर शामिल थे ,जिनमे से तीन आरोपी मनीष कुमार गांव हलेड,युवराज ,रितिक खुन खून कला दसूहा को ग्रिफ्तार कर लिया गया है |

Advertisements
Ad 1

हमलाबरों द्वारा  हमला  में उपयोग किये गए हथियार वरामद कर लिए गए है | यह घटना 20 जुलाई रात्रि 9/45 की है, घटना का सी सी टी वी वीडिओ भी सामने आया है |  22 जुलाई को घायल युवकों द्वारा दिए  व्यान के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने केस नम्बर 54, धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है | अभी दो आरोपी फरार है उन्हे भी जल्दी पकड़ा जाएगा । घटना के पीछे कोई पुरानी कहा सुनी बताई जा रही है ।जिस की खुदक में स्थानीय युवक ने बाहरी युवकों को बुलाकर घटना को अंजाम दिया।

Related posts

मैरिज हॉल में आयोजित समारोह में बच्चों की मदद से चोर गिरोह उड़ा रहे हैं लाखों के जेवरात गिफ्ट एवं रुपए

9 माह बाद भी रामकृष्ण नगर में बिल्डर सुनील हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली

भूमि विवाद में गोलीबारी : दो गिरफ्तार, हथियार व जिंदा कारतूस बरामद!

error: