फुलवारीशरीफ, अजित। गौरीचक थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है. गौरीचक थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पहले मामले में धमरी दास और कैलेंद्र दास को विधिवत गिरफ्तारी के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वहीं दूसरे मामले में टेंपो चोरी के आरोप में राजू कुमार, पिता सुरेश राय, ग्राम मौजीपुर, थाना नदी, जिला पटना को पकड़ा गया है. उसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। थाना अध्यक्ष अमित ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ चल रही है और आवश्यक विधिक प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
