फुलवारीशरीफ, अजित। पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत सोना चक गांव में सोमवार की रात चोरों ने एक किसान के घर धावा बोलकर नकद ₹40 हजार, तीन मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है. पीड़ित की ओर से गौरीचक थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
पीड़ित किसान के पुत्र गौतम कुमार, जो एक निजी चैनल में कैमरामैन हैं, ने बताया कि उनके पिता ने हाल ही में प्याज की फसल बेचकर ₹40 हजार नकद घर में रखा था. इसी नकद राशि के साथ-साथ घर से तीन मोबाइल और अन्य सामान चोर ले उड़े। ग्रामीणों ने बताया कि घर में एक साथ कई परिवार रहते हैं. ऐसे में बाहर के चोरों का घर में घुसकर चोरी करना और किसी को भनक तक न लगना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और चोरी की घटना में शामिल अज्ञात चोरों की पहचान के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
