फुलवारीशरीफ, अजित। फुलवारी शरीफ थाना से महज़ कुछ कदम की दूरी पर स्थित हाईप्रोफाइल चाँद नगर कॉलोनी में एक व्यवसायी के घर लाखों की चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।. यह वही कॉलोनी है जहां सीआईडी डीएसपी अलाउद्दीन समेत कई वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी रहते हैं।
पीड़ित मोहम्मद राशिद रोज की तरह पटना जंक्शन स्थित अपनी दुकान पर थे, जबकि उनका परिवार इलाज के लिए चंडीगढ़ गया हुआ है।. रात 10 बजे जब वे घर लौटे तो पिछला दरवाज़ा टूटा मिला।. अंदर का नज़ारा देख वे हैरान रह गए—सारी अलमारियां, ट्रंक और पेटियां टूटी हुई थीं।. करीब ₹1 लाख नकद और ₹5 लाख के जेवरात गायब थे।
चोरी गई कुल संपत्ति की कीमत ₹6 लाख आंकी गई है।. थाने में आवेदन दे दिया गया है लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस गश्ती के बजाय सड़कों पर वसूली में लगी रहती है, और चोर खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं।. सवाल यह है कि जब डीएसपी और अन्य पुलिस अफसरों के घरों के बगल में चोरी हो सकती है, तो आम जनता कितनी सुरक्षित है?