क्राइमबिहार

युवक की मौत, छानबीन के दौरान हथियार नहीं हुआ बरामद!

फुलवारीशरीफ, अजित। पटना के संपतचक के सिरपतपुर गांव में एक 20 वर्षी युवक ने अपने घर के कमरे में सीने में गोली मार कर अपनी इह लीला समाप्त कर ली. अचानक गोली कि आवाज सुनकर घर के लोग वहां पहुंचे और खून से लथपथ बेटे को देख शोर मचा कर विलाप करने लगे।

आनंद फानन लोग उसे नजदीक अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है वह अपने मां-बाप का दो बेटा एक बेटियों में सबसे बड़ा था. मौके पर पहुंचे पुलिस ऑफिसर ने एफएसएल टीम को बुलाया और साक्ष्य एकत्रित करने के बाद डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. सबसे बड़ा सवाल कि जिस हथियार से गोली चली वह हथियार पुलिस को अभी तक नहीं मिला है. इस बात को लेकर संशय बना हुआ है की हत्या है आत्महत्या का मामला है. घटनास्थल पर एसडीपीओ टू सत्य काम भी पहुंचे और छानबीन की।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

लोगों ने बताया कि सिरपतपुर के रहने वाले बिरजू प्रसाद ऑटो चालक है उनका 20 साल का बेटा रंजीत कुमार उर्फ़ भोनी हाल ही में जेल से छुटकारा आया था. अचानक दिन में करीब 11 और 12:00 के बीच में वह अपने कमरे में अपने सीने में गोली मार कर आत्महत्या कर लिया. घटना के बारे में परिवार के लोग कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं परिवार के लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि अचानक यह क्या हो गया.वहीं पुलिस टीम परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है।

गोपालपुर थाना अध्यक्ष जावेद अहमद खान ने बताया कि बिरजू प्रसाद का बेटा रंजीत कुमार 20 वर्ष का है जिसने अपने सीने में गोली मार का हत्या कर लिया. उन्होंने बताया कि जिस हथियार से गोली चली वह हथियार अभी तक नहीं मिला है. हथियार के बारे में परिवार वालों से पूछताछ किया जा रहा है. मृतक युवक हाल ही में एक मामले में जेल से छुटकारा आया था. हथियार बरामद होने के बाद और छानबीन के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।

Related posts

शांति गेस्ट हाउस के कमरे से मिली युवक की सड़ी-गली लाश

लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण की व्यवस्था किए जाने की मांग करके तेजस्वी जी ने ऐतिहासिक बातें की है : कुमर राय

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की बनाई अनोखी तस्वीर, लिखा, “बिहारी बाबू को बिग कांग्रेट्स”

error: