उत्तरप्रदेश

पीड़ित महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

यूपी(संजय कुमार तिवारी): बलिया से हैं जहां बलिया एसपी कार्यालय पहुंची महिला पूजा पांडेय है जो गोद मे अपने मासूम बच्चे को लेकर गुहार लगाने पहुंची है। दरअसल पिछले 3-4 माह से पूजा का पति घर नही लौटा है जिसके इंतेजार में पुलिसया कार्यालयों के चक्कर काट रही है। आशंका है कि कही मेरे पति की हत्या न कर दी गयी हो। पूजा ने अपने शिकायती पत्र में दिया है कि बलिया शहर के बनकटा मुहल्ले की रहने वाली इंदु देवी लगभग 10 लोगो के साथ बोलोरो से आई और मेरे पति को जबरिया गाड़ी में बैठाकर लेकर चली गई वो जाना नही चाहते थे। लेकिन चार माह बाद भी घर नही लौटे।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

इंदु देवी से सम्पर्क किया तो अपनी बातों से मुखर हो गयी और धमकी देने लगी। और बताया कि इसकी शिकायत नगरा थाने में की गई थी लेकिन नगरा पुलिस ने अभितक कोई सुनवाई नही हुई। दुबारा की तब भी कुछ नही हुआ आज एसपी से गुहार लगाने पहुंची हूं कि मेरे पति की कही हत्या न हो जाए।

Related posts

पीड़ित परिजन से मिलने पहुँचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

नशा मुक्ति अभियान के तहत समाज सेविका रीना त्रिपाठी ने युवाओं को दिया संदेश

मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा कल

error: