बिहार

राज्यस्तरीय टीम ने फुलवारी के कुरकुरी हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर (आयुषमान आरोग्य मंदिर ) का किया निरिक्षण

फुलवारी शरीफ, अजित . फुलवारी शरीफ प्रखंड के कुरकुरी स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे राज्य स्तरीय टीम ने मूल्यांकन किया. टीम में पटना के डीसीक्यूए डॉ स्वाति और पिरामल के राज्य प्रतिनिधि डॉ गुंजन गौरव शामिल थे. टीम के द्वारा टीकाकरण, ओपीडी, एनसीडी सेवा, ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन, एनसीडी जांच, परिवार नियोजन, 14 प्रकार की जांच, साफ सफाई आदि मानकों पर मूल्यांकन किया गया है. डॉ स्वाति और डॉ गौरव गुंजन ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में साफ- सफाई, उपकरणों की स्थिति सहित उक्त स्वास्थ्य संस्थान में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को मिलने वाली उपलब्ध सुविधाओं की जांच और मरीजों की देखभाल, इलाज के तरीके और रोगियों की संतुष्टि का मूल्यांकन करने के साथ ही मानक संचालन प्रक्रियाओं और प्रोटोकॉल के अनुपालन की जांच की गई.

Advertisements
Ad 1

फुलवारी शरीफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हेल्थ मैनेजर शिप्रा चौहान ने बताया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का नाम अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर किया जा रहा है, हालांकि संबंध में अभी तक हमारे पास चिट्ठी नहीं पहुंची है. उन्होंने बताया कि जांच और मूल्यांकन करने पहुंचे टीम ने यहां सभी कार्य संतोषजनक देखा और कर्मियों की सराहना की. इस मौके पर नमिता मिश्रा डीपीएस पटना, डॉक्टर नीतू डीसीक्यूए गया, डॉ उत्तम कुमार प्रोग्राम मैनेजर एवं डॉक्टर कुणाल कुमार भी मौजूद रहे.

Related posts

11 दुल्हन की हाथों में मेहंदी रचने और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अनोखा विवाह 7 की हुई शुरुआत

पटना-जमशेदपुर वोल्वो बस सेवा की शानदार शुरुआत

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अप्राथमिकी अभियुक्त मनीष कुमार को गिरफ्तार कर भेजा जेल

error: