बिहार

बिजली से शॉर्ट सर्किट की निकली चिंगारी ने कई बीघा खेत में खड़ी फसल जलाया

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): राजधानी पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र के खडीहा गांव में बिजली तार से निकली चिंगारी ने गेहूं की खड़ी फसल पर कहर बरपाया है. कई बीघा तैयार गेहूं की खड़ी फसल आग में जलकर राख हो गई. पछुआ हवा के झोंके ने आग को विकराल रूप धारण करा दिया और देखते-देखते चंवर में गरीब किसान परिवार की खून पसीने से उपजाया हुआ तैयार फसल धू धू कर जलने लगी और ग्रामीण चाह कर भी कुछ नहीं कर पाए .जब तक दमकल की गाड़ी को सूचना देकर बुलाया जाता तब तक सब कुछ जलकर स्वाहा हो चुका था.अगलगी की घटना की जानकारी मिलने पर भाकपा माले के प्रखंड सचिव गुरुदेव दास , शरीफा मांझी और अन्य लोग पीड़ित परिवार से पूरी जानकारी ली. भाकपा माले ने पीड़ित परिवार को सरकार से आपदा सहायता मुआवजा दिलाने की मांग किया है .

Advertisements
Ad 1

गांव वालों ने बताया कि मंटू शाह के 1 बीघा के और श्रीमन मिस्त्री के एक एकड़ 5 कट्ठा गेहूं के फसल जलकर राख हो गया है . ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के तार से निकले शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई. वही अगलगी में गेहूं की फसल जलकर राख हो जाने के बाद पीड़ित परिवार के घर के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है. कर्ज लेकर उपजाया हुआ फसल तैयार होने के बाद आग की भेंट चढ़ गया, जिससे पीड़ित परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है . मंटू शाह के परिवार वालों ने बताया कि कई वर्षों से भाकपा माले से उनका परिवार जुड़ा हुआ है , अब जब फुलवारी शरीफ के विधायक गोपाल रविदास भाकपा माले पार्टी के हैं. ऐसे में उन लोगों को उम्मीद है की सरकार से जल्द ही उन्हें मुआवजा राशि उपलब्ध कराया जाएगा . गांव वालों ने बताया कि विधायक और सांसद को आग लगी की जानकारी दी गई है लेकिन कोई जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार के आंसू पोछने नहीं पहुंचे .

Related posts

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया

error: