बिहार

मध्य विद्यालय पथराहा हिंदी सड़क को सीमा सड़क से जोड़ने वाली सड़क वर्षो से जर्जर!

अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पथराहा पंचयात वार्ड संख्या -17 स्थित मध्य विद्यालय पथराहा हिंदी लखन सिंह टोला के सामने से गुजरने वाली सड़क जो सीमा सड़क को जोड़ती है,बर्षों से जर्जर है,कई बार स्थानीय जन प्रतिनिधियों के द्वारा मिट्टी भराई का कार्य के साथ ही दो आर.सी.सी पुलों का निर्माण भी कराया गया,परंतु इसके बाबजूद यह सड़क कभी भी लोगों के आवागमन के लायक़ नही हो पाया।बीते वर्ष 2021 की बाढ़ में एक पुल लगभग पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है परंतु किसी भी जन-प्रतिनिधियों ने अब तक इसकी सुध नही ली है।बतातें चलें कि आज तक इस सड़क का पक्की करण नहीं हो पाया है, जिससे यहाँ के ग्रामीणों के साथ-साथ इस रास्ते से गुज़रने वाले राहगीरों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।बरसात में यह सड़क पानी में डूब जाता है,इस सड़क से आवागमन पूरी तरह बंद हो जाता है।यह सड़क के बन जाने से मानिकपुर से भवानीपुर तथाअंचरा आदि की दूरी लगभग 4 से 5 किलोमीटर कम हो जायेगी।वहीं इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कई बार इस सड़क के नाम पर योजनाओं के माध्यम से लूट-खसोट की जाती रही है, परन्तु यह सड़क आज भी आपनी बदहाली पर आंशू बहा रहा है।नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह सड़क काफी मत्वपूर्ण हो जाता है,परंतु जन-प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के उदाशिन रवैये के कारण अब तक उपेक्षित है।

क्या कहते हैं वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह:-

Advertisements
Ad 2

इस बाबत वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह पथराहा वार्ड संख्या-17 के निवासी बताते हैं कि यह कच्ची सड़क बरसों पुराना है। जबकि सरकार के द्वारा सभी कच्ची सड़क को कालीकरण तथा पक्कीकरण करने का विभाग को आदेश प्राप्त है। लेकिन देश के आजादी के बाद आज तक इस सड़क का सुध लेने वाला कोई जनप्रतिनिधि या पदाधिकारी नरपतगंज विधान सभा में नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कई बार सांसद अररिया, विधायक नरपतगंज को इस सड़क के संबंध में बताया गया लेकिन किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया है।

Related posts

नालंदा ज्ञान कुंभ में द टीचर्स फ्यूचर मेर्क्स के शिक्षकों को सम्मानित किया गया

फुलवारी में रियल स्टेट कारोबारी बिल्डर मो शब्बीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन