बिहार

आदर्श केंद्रीय कारा बेउर में आयोजित दो दिवसीय कारा महोत्सव में बंदियों ने दिखाए हुनर

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): आदर्श केन्द्रीय कारा , बेऊर , पटना में दिनांक 10.12.2021 से 12.12.2021 तक बिहार कारा दिवस महोत्सव के रूप में मनाया गया । इस महोत्सव के समापन के अवसर पर विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक कार्यक्रमों एवं खेल प्रतियोगिताओं प्रभातफेरी , क्रिकेट मैच , कैरम प्रतियोगिता , निबंध लेखन , कविता लेखन , चित्रकला , स्लोगन आदि का सफल आयोजन किया गया । कारा अधीक्षक इंजीनियर जितेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार कारा दिवस महोत्सव के अवसर पर रविवार को कारा परिसर में प्रभातफेरी का आयोजन किया गया , जिसमें काफी संख्या में बंदियों ने भाग लिया । कारा अधीक्षक ने कहा कि कैदियों एवं कारा प्रशासन के बीच ऐसे आयोजनों से बंदियों को आचरण को सुधारने का बेहतरीन अवसर भी मिलता है । ऐसे आयोजनों से उनके भीतर छिपी प्रतिभा को निखार कर उन्हें यह एहसास कराया जाता है कि समाज में उनका अहम योगदान अभी बाकी है। किसी कारणवश वे जेल में आ गए हैं लेकिन उन्हें अपना हुनर के बदौलत समाज की मुख्यधारा में फिर से एक बार स्थापित होने का अवसर नहीं गंवाना चाहिए । इस अवसर पर उपाधीक्षक ने कारा एवं बंदियों के बीच अर्न्तसंबंधों पर विस्तृत चर्चा किए । शैक्षणिक कार्यक्रमों एवं खेल प्रतियोगिताओं में पुरुष एवं महिला बंदियों ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया । अधीक्षक द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया । पुरस्कृत पुरुष एवं महिला बंदियों में निबंध लेखन प्रतियोगिता में कुमार अमित, कविता लेखन प्रतियोगिता में गजेन्द्र नारायण, स्लोगन प्रतियोगिता में राहुल पाण्डे , चित्रकला प्रतियोगिता में राज किशोर , कैरेम प्रतियोगिता में सीमा कुमारी, क्रिकेट मैच में शादा खान को फर्स्ट क्लास का पुरस्कार दिया गया। साथ ही सीमा देवी, अनुराधा देवी ,सोनी कुमारी को भी प्रथम स्थान के खिताब से नवाजा गया।

Advertisements
Ad 2

इसके अलावा गंगा एकादश एवं गोदावरी एकादश के बीच खेला गया क्रिकेट मैच में गोदावरी एकादश ने रोमांचक मुकाबले में 39 रनों से जीत हासिल किया । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रंजन कुमार को प्रदान किया गया । इस अवसर पर आदर्श केन्द्रीय कारा , बेऊर , पटना में पदस्थापित पदाधिकारी डॉ रूपेश कुमार सिंह एवं अन्य कर्मियों मिश्रक , राजू रजक , उच्च कक्षपाल , मनोज कुमार सिंह एवं योगेन्द्र चौबे , कक्षपाल श्रीमति हलीमा खातून एवं संजय कुमार साह , लिपिक कुमार मनीष , सहायक प्रोग्रामर राधव कुमार मिश्रा , वीसी ऑपरेटर कौशल किशोर एवं गोविंदा कुमार सिंह , चालक राकेश कुमार सिंह को कारा एवं सुधार सेवाएँ गृह विभाग ( कारा ) द्वारा बिहार प्रशासनिक सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान , हाजीपुर में महानिरीक्षक, कारा एवं सुधार सेवाएँ बिहार पटना द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

Related posts

नालंदा ज्ञान कुंभ में द टीचर्स फ्यूचर मेर्क्स के शिक्षकों को सम्मानित किया गया

फुलवारी में रियल स्टेट कारोबारी बिल्डर मो शब्बीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन