बिहार

समाज के दबे कुचले तबकों के द्वार तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना प्राथमिकता

फुलवारी शरीफ, अजित। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर फुलवारी शरीफ प्रखंड के कुरकुरी पंचायत अंतर्गत कुरकुरी गांव में एक विशेष अनुसूचित जाति टोला शिविर का आयोजन किया गया था।

इस शिविर का उद्घाटन पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने डॉ. आंबेडकर के जीवन और सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज के वंचित तबकों की आवाज़ बनना और उनके लिए कार्य करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर केवल संविधान निर्माता नहीं थे, बल्कि सामाजिक न्याय के सबसे बड़े संवाहक थे।

बिहार सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों के उत्थान के लिए कई प्रभावी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका उद्देश्य समाज के हर व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है। इस शिविर का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को धरातल तक ले जाकर लाभार्थियों को सीधा लाभ देना है।

Advertisements
Ad 1

जिलाधिकारी ने यह स्पष्ट किया कि अगले दो महीनों के भीतर सभी पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए और स्वयं लोगों से प्रखंड कार्यालय जाकर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.

शिविर में कई महिलाओं को योजनाओं से संबंधित दस्तावेज और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। उन्होंने जानकारी दी कि सरकार द्वारा छात्रवृत्ति, पोशाक योजना, आवास योजना, मनरेगा के तहत रोजगार, शिक्षा कार्यक्रम, सामाजिक सुरक्षा योजना और बाल विकास परियोजना के तहत मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना तथा मातृत्व वंदना योजना जैसी दर्जनों योजनाएं संचालित की जा रही हैं। शिविर में उपस्थित महिलाओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना और मातृत्व वंदना योजना का सीधा लाभ प्रदान किया गया।

इस अवसर पर फुलवारी शरीफ प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार मिश्रा, अंचलाधिकारी सुनील कुमार, राजस्व अधिकारी कुमार हर्ष, और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी अर्चना भी उपस्थित थीं। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी अर्चना द्वारा शिविर में मौजूद महिलाओं और बच्चों को योजनाओं की जानकारी दी गई और जिलाधिकारी के हाथों प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

Related posts

DM का बड़ा फैसला: भीषण गर्मी में पटना के सभी स्कूलों की दोपहर की पढ़ाई पर रोक

News Crime 24 Desk

होली विजन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने देखा पटना के आसमान में शौर्य का अद्भुत नज़ारा

पटना में 2227 महिलाओं ने अपनाया सब डर्मल इम्प्लांट

error: