बिहार

दुर्घटना को दावत दे रहा है फुलवारी शरीफ चौहरमल नगर मुख्य मार्ग पर खुला मैन हॉल

फुलवारी शरीफ, अजित : पटना के फुलवारी शरीफ नगर परिषद स्थित चौहरमल नगर खोजा इमली वार्ड नंबर 10 में मेन रोड पर पिछले एक माह से कई मैनहोल खुला हुआ है जिसमें कई लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं. जिम्मेदार लोग जानकारी के बावजूद कान में तेल डालकर सोए हुए हैं. 2 दिन पहले तीसरा मेंन हॉल का ढक्कन भी गायब हो गया इसके बाद लगातार तीन-तीन मैनहोल खुला हुआ है जिसमें नाले का पानी नीचे से बहता हुआ साफ देखा जा सकता है. कई बार ओवरफ्लो करके इलाके में पानी भी जमा हो जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है की स्कूटी सवार और बाइक सवार एवं आने जाने वाले राहगीर इस खुले में हाल में गिरकर चोटिल हो रहे हैं लेकिन जिम्मेदार नगर परिषद के अधिकारी कार्य पालक पदाधिकारी और स्थानीय वार्ड पार्षद को सूचना देने के बावजूद कोई समस्या का समाधान नहीं निकाला गया.

Advertisements
Ad 1

स्थानीय दुकानदारों ने मेंन हाल में लाल रंग का कपड़ा लगा डंडा डाल दिया है ताकि लोग दुर्घटना से बच सके. स्थानीय लोगों ने बताया कि पटना खगॉल फुलवारी मुख्य मार्ग खोजा इमली इस मार्ग में लिंक रोड चौहरमल नगर कन्हैया नगर एकता नगर पूर्णनेंदु नगर मित्र मंडल कॉलोनी किशन कॉलोनी रानीपुर करौडी चक ब्रह्मपुर और आसपास के इलाके में आने जाने का यह मुख्य मार्ग है. रोजाना सैकड़ो की संख्या में वाहन इसी मार्ग से आते जाते हैं लेकिन बावजूद जिम्मेदार लोग इस खुले मैनहोल के लिए कोई समाधान नहीं किए. वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 10 हरेराम शर्मा मैं कहां की समस्या के समाधान के लिए खुले मेन हॉल का ढक्कन बनाना है. एक-दो दिन में समस्या के समाधान हो जाएगा.

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर

error: