बिहार

विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ अग्निपीड़ित परिवारों से मिलकर लिए सुध, हर संभव सरकारी मदद दिलाने का दिया भरोसा

अररिया, रंजीत ठाकुर : नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत फुलकाहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत के वार्ड-14 में शनिवार को दिन में लगी भीषण आग में बेचू यादव, गिरानंद यादव,रामानंद यादव,ललन यादव,जयशंकर यादव, आदि एक ही परिवार के लगभग 40 परिवार के 50 घर, एवं रखे सभी सामान जलकर राख हो गया। जिसमें अनुमानित लगभग करोड़ों रुपए के नुकसान की बात सामने आ रही है। घटना के बाद रविवार को क्षेत्र के विधायक जयप्रकाश यादव अपने दर्जनों कार्यकर्ता के साथ उक्त स्थान पर पहुंचकर अग्निपीड़ित परिवारों का सुध लिया एवं सांत्वना दिया।

तत्पश्चात जिला पदाधिकारी अररिया अनिल कुमार को मोबाइल से बात कर अभिलंब सभी पीड़ितों को राहत भिजवाने के लिए कहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी नरपतगंज चंदन प्रसाद एवं अंचल पदाधिकारी नरपतगंज रविंद्र कुमार को निर्देश देते हुए कहा अभिलंब पीड़ितों का सूची तैयार कर तत्काल राहत दे। कहा सूची तैयार कर अभिलंब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी को घर बनाने हेतु राशि उपलब्ध करावे ताकि पीड़ित परिवार को रहने के लिए घर मिल सके। वहीं विधायक ने अपने निजी कोष से लगभग बीस पीड़ित परिवारों के लिए कपड़े, तेल, साबुन आदि चीजों का पैकेट वितरण किया।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

जबकि अंचल पदाधिकारी नरपतगंज रविंद्र कुमार, मानिकपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रीकेश यादव, हल्का कर्मचारी रवि कुमार के द्वारा शनिवार के रात से ही पीड़ित परिवारों के लिए सामुदायिक किचन खुलवाकर पीड़ितों को भरपेट भोजन कराया जा रहा है। विधायक के साथ मौके पर अररिया जिला भाजपा महामंत्री राजेंद्र यादव,आलोक कुमार साहा, लोजपा जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, भाजपा फुलकाहा मंडल अध्यक्ष घनश्याम यादव, राजीव सहनी, के अलावे जिला पार्षद उपाध्यक्ष चांदनी देवी के पति समाजसेवी श्रवण कुमार दास, भाजपा कार्यकर्ता युगेश यादव,कैलाश यादव,शम्भू यादव, राजा रक्षित,निर्भय यादव, कलानंद यादव, रामानंद यादव, सुधीर यादव, पैक्स अध्यक्ष मानिकपुर चुनचुन यादव आदि मौजूद थे।

Related posts

गर्भावस्था के दौरान नियमित जांच तैयार करता है सुरक्षित मातृत्व की मजबूत नींव

अररिया सदर अस्पताल में आग : क्या कर रहे थे अधिकारी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाकर लिखा हैं “थैंक्यू मोदी जी” फॉर “ऑपरेशन सिंदूर”, पूरे देश में खुशी की लहर

error: