बिहार

बिहटा एयर फोर्स स्टेशन परिसर में घुसा तेंदुआ नहीं आ रहा पकड़ में, आसपास के गांव में कर रहा जानवरों का शिकार

पटना, अजीत पटना के बिहटा एयर फोर्स स्टेशन परिसर में पिछले के दुनिया से घुसा हुआ तेंदुआ अब तक पकड़ में नहीं आ सका है. तेंदुआ वन विभाग के कर्मियों एवं एयर फोर्स के स्टेशन के कर्मियों को चकमा देकर आसपास के गांव में जाकर मवेशियों का शिकार कर रहा है. तेंदुआ के भाई के चलते वहां कई स्कूलों को बंद कर दिया गया. वहीं छठ पूजा पर भी संशय बना हुआ था हालांकि एयर फोर्स स्टेशन परिसर में छठ पूजा के अनुमति मिल गई. गुरुवार की देर शाम बीhटा स्टेशन परिसर के अंदर गश्त करने वाली टीम ने तेंदुआ को एक गाय के बछड़े का शिकार करते हुए देखा लेकिन तेंदुआ को पकड़ नहीं पाई.

Advertisements
Ad 2

आम लोगों में तेंदुआ के चलते भय और दहशत का माहौल है. लोगों में चर्चा है कि वन विभाग अब तक तेंदुआ के क्यों नहीं पकड़ पाया है? क्या कोई सिस्टम वन विभाग के कर्मियों के पास नहीं है जिससे कि तेंदुआ को पकड़ा जा सके? वह बेटा एयर फोर्स स्टेशन एवं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुआ को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है तेंदुआ थोड़ी देर के लिए दिखाई देता है उसके बाद आंखों से ओझल हो जाता है. बता दे कि बिहटा एयर फोर्स स्टेशन में घनी झाड़ियां है जिसमें तेंदुआ घुसकर लोगों के साथ आंख में चोली खेल रहा है.

Related posts

दानापुर फुलवारी सम्पतचक और खगौल में भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर छठव्रतियों ने मांगी परिवार की सुख-समृद्धि, चारों ओर दिखा स्वच्छ भारत की तस्वीर

पत्रकार नगर थाना में लगी आग, कई पुलिसकर्मी फंसे

यूनिसेफ ने रायशुमारी के लिए समाजसेवी सुखदेव बाबू से मांगा मुलाक़ात का समय, समाज मैं कुछ और अच्छा करने के लिए होगी रायशूमारी