उत्तरप्रदेश

छात्रा शांति भेंगरा का हत्यारा गिरफ्तार जुर्म कबूला, मृतका का मोबाइल बरामद कराया!

बलिया(संजय कुमार तिवारी): खूंटी के एस डी ओ तालाब रोड में शांति भेंगरा नामक कॉलेज छात्रा की हथौड़ी मारकर हत्या करने वाले अभियुक्त को खूंटी पुलिस के सार्थक सद प्रयास से गिरफ्तार कर लिया गया । अडकी प्रखंड़ के सिरकाडीह के रामेश्वर मुंडा उर्फ राहूल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया साथ ही मृतका के मोबाइल को दसम फॉल क्षेत्र से बरामद करा दिया, जहां उसने मोबाईल को फेंक दिया था । इसके साथ ही स्वयं उसके मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त कर कब्जे में ले लिया , जो हत्या के वारदात का एक ठोस साक्ष्य है । 17 वर्षीया छात्रा शांति भेंगरा के हत्यारे कथित प्रेमी को त्वरित घेराबंदी कर गिरफ्त में लेने में अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार तथा पुलिस निरीक्षक सह खूंटी थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव के सफल नेतृत्व में कई अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र जवानों ने सराहनीय सहयोग किया ।

Advertisements
Ad 1

Related posts

नशा मुक्ति अभियान के तहत समाज सेविका रीना त्रिपाठी ने युवाओं को दिया संदेश

मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा कल

बजट में बेसिक शिक्षा विद्यालयों की अनदेखी : रीना त्रिपाठी

error: