बिहार

रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा से राममय हुआ गांव शहर

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): गुरुवार को रामनवमी के मौके पर रामलला की भव्य शोभायात्रा स्थानीय युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा निकाली गई. रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा से गांव शहर का चप्पा चप्पा राममय हो गया .
इस दौरान जय हनुमान और जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से चारों दिशाएं गुंजायमान होता रहा.नगर में खोजा इमली हनुमान चौक से निकली भव्य शोभायात्रा नगर के चुहरमल नगर ,शिवमंदिर चौक बेउर अखाड़ा, बलम्मी चक मोड़ से होते वापस हनुमान चौक पर आकर समाप्त हो गया.सुरक्षा की निगरानी फुलवारी शरीफ थानेदार शफीक आलम कर रहे थे. रमजान महीने को ध्यान में रखते हुए शोभायात्रा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

वही जानीपुर बाजार से निकली भव्य राम भक्तों का शोभायात्रा विभिन्न इलाकों से होकर वापस जानीपुर थाना के मंदिर के पास पहुंचा जहां थानाध्यक्ष उत्तम कुमार लाल ने भव्य स्वागत कर समापन कराया . वही बेऊर के सिपारा काली मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा बाईपास रोड 70 फीट जयप्रकाश नगर जक्कनपुर पुराने बस स्टैंड रोड होकर तारामंडल के रास्ते डाकबंगला पहुंचा. शोभायात्रा के साथ बेउर थाना अध्यक्ष अतुलेश कुमार दल बल के साथ निगरानी में जुटे रहे . फुलवारीशरीफ प्रखंड के कुरथौल से निकला राम भक्तों का भव्य आकर्षक शोभायात्रा परसा बाजार के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरा . थानाध्यक्ष संजीव मऊआर दल बल के साथ मुस्तैद रहे.

Advertisements
Ad 1

संपत चक के भेलवाडा निवासी समाजसेवी अजीत सिंह ने बताया की दरियापुर भेलवाड़ा पंचायत के भेलवाड़ा गांव से शोभायात्रा निकली. राम भक्तों का शोभायात्रा जय श्री राम और जय हनुमान के नारे लगाता हुआ सदली चक दरियापुर भोगीपुर चैनपुर होकर वापस भेलवाड़ा गांव पहुंचा . वही गौरीचक में निकली रामनवमी शोभा यात्रा सैदनपुर गांव से शुरू होकर मसाढ़ी नरमा कंसारी गवसपुर बेलदारीचक रामगंज गौरीचक बाजार कमरजी फतेहपुर अलावलपुर चंडासी उष्फा चक बिहरी मानसिंहपुर से होकर वापस सैदनपुर पहुंचकर समाप्त हुआ . सुरक्षा की दृष्टि से गौरीचक थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह दलबल के साथ शोभायात्रा के साथ साथ चले. वहीं जगह जगह कुछ समाजसेवियों के द्वारा शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शरबत पिलाकर स्वागत किया गया . सैंकड़ों की संख्या में महिलाऐं पुरुष युवा तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हाथों में भगवा ध्वज थाम कर जय श्री राम के नारे लगाते हुए शामिल रहे. वहीं युवाओं का जोश चरम पर और महिलाओं का उत्साह देखने लायक था।

Related posts

महामारी की तरफ फैल रही है किडनी की बीमारी, जागरूकता ही बचाव – पारस एचएमआरआई

एम्स पटना में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जागरूकता पदयात्रा का आयोजन

चेहरे पर खुशियों के गुलाल में कलाकारों ने जमकर की मस्ती

error: