पटना सिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) 5 दिसंबर 2025 । जैन श्वेतांबर समाज के अति प्राचीन एवं ऐतिहासिक धार्मिक स्थल कमलदह जैन श्वेतांबर मंदिर गुलजारबाग में मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी नेके कर कमलों द्वारा किया गया।

इससे पहले पुरी जैन परंपरा के अनुसार नौ शिला का पूजा पूरी विधि विधान द्वारा किया गया।यह पवित्र स्थल चंद्रगुप्त मौर्य काल से ही जैन धर्मालंबियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण आध्यात्मिक केंद्र रहा है। मणिलक्ष्मी तीर्थ के निर्माणकर्ता मुंबई निवासी दिनेश भाई शाह ने बताया कि 72 साल के उम्र में भगवान महावीर को मोक्ष प्राप्त हुआ था। इसी के प्रतीकात्मक स्वरूप इस मंदिर परिसर में भगवान महावीर की 72 फीट ऊंचा प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।
दिनेश भाई शाह ने बताया कि इस विशाल परियोजना के तहत एक अत्याधुनिक जैन श्वेतांबर मणिलक्ष्मी तीर्थ मंदिर, धर्मशाला, भोजनशाला, जैन संग्रहालय एवं कमल सरोवर का निर्माण किया जाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष रंजन जैन वैद्य ने जानकारी दी कि लगभग साढ़े छह एकड़ में विस्तृत इस परिसर में श्री स्थूलीभद्र सुदर्शन जैन श्वेतांबर मणिलक्ष्मी तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
जैन समाज के सूरज नवलखा और ललित जैन ने बताया कि आचार्य श्री स्थूलीभद्र स्वामी के नेतृत्व में प्रथम सभा का आयोजन भी इसी स्थान पर किया गया था। मंच परआसीन सभी लोगों को मणिलक्ष्मी तीर्थ मंदिर के निर्माण करने वाले मुंबई के दिनेश भाई शाह और भरत भाई शाह ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह बिहार सरकार में उद्योग मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल, पटना नगर निगम के महापौर सीता साहू, उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी, पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक रत्नेश कुशवाहा, पटना महानगर अध्यक्ष सह बिहार किसान आयोग के अध्यक्ष रूप नारायण मेहता, पटना के जिलाधिकारी त्यागराजन, पटना एसएसपी कार्तिकेय , बिहार विधानपरिषद के सदस्य अनिल शर्मा, पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा का सम्मान मोमेंटो और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।
मंच संचालन राजेश जैन ने किया।
कार्यक्रम के सफलता के लिए प्रदीप काश,अमरनाथ जैन, पंकज कोठारी,प्रतीक कूचा, लब्धित जैन, चंदन जैन, अजय जैन, अमित बोथरा, कर्ण जैन, बबलू अवस्थी सक्रिय रूप से लगे थे।
