पटना(अजित यादव): गैर सरकारी संगठन के द्वारा चामुचक में वुजुर्गों / विधवा और असहायों के बिच सैकडों कम्बल का वितरण किया गया । साथ गांव के प्रगतिशील शिक्षा केंद्र पर रात्रि में एक साथ बैठकर पढ़ने वाले युवाओं के बिच 3 इमरजेंसी लाइट और 300 बच्चों को कॉपी , कलम , पेन्सिल का वितरण किया गया। वितरण कार्य में शामिल अधिवक्ता सह समाज सेवी राज कुमार , बिकास कुमार, प्रेमचन्द्र कुमार , विनीता दयाल ने ग्रामीणों को हमेसा मदद करते रहने का भरोसा दिया।