बिहार

देवी का भक्त कभी दरिद्र नहीं होता- स्वामी चिदात्मन महाराज

फुलवारी शरीफ़ , अजित: देवी भागवत में भगवती ने स्वयं कहा है कि मेरा भक्त कभी दरिद्र नहीं हो सकता. भगवती जगदंबा की कृपा के बिना जीवन में सुख समृद्धि की कल्पना नहीं की जा सकती. श्रीमद् देवी भागवत के कथा श्रवण मात्र से ही प्राणी परम पद को प्राप्त होता है और सांसारिक जीवन में सभी सुखों को भोगता है.यह कहना है परम पूज्य गुरुदेव संत शिरोमणि करपात्री अग्निहोत्री परमहंस स्वामी चिदात्मन जी महाराज का.महाराज जी का प्रवचन पटना के अनीसबाद पुलिस कॉलोनी में श्री साईं बाबा सेवा समिति की ओर से आयोजित श्री लक्षाहुति अंबा महायज्ञ एवं श्री मद् देवी भागवत् कथामृत में चल रहा है.

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

पुलिस कॉलोनी, अनीसाबाद, स्थित मंदिर में 20 नवंबर से प्रारंभ होकर यह धार्मिक आयोजन 28 नवंबर तक चलेगा.इस मौके पर संत शिरोमणि, करपात्री अग्निहोत्री परमहंस स्वामी चिदात्मन जी महाराज के आशीर्वचनों का लाभ भक्तों को मिल रहा है जबकि कथा व्यास – श्री लक्ष्मण जी महाराज, सिमरिया धाम, मिथिलांचल, बेगूसराय से हैं. आयोजकों ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 08 बजे से 11 बजे तक जापात्मक, पाठात्मक एवम् हवनात्मक क्रिया के रुप में चल रहा है जबकि आशीर्वचनों का लाभ भक्त प्रतिदिन संध्या 4 बजे से 7 बजे तक श्रीमद् देवी भागवत कथामृत के रुप में उठा सकेंगे.

Related posts

साहिबजादों के शौर्य आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत

पंचायत भवन में लगा रहता है ताला

अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती के अवसर पर टाउन हॉल अररिया में संगोष्ठी का आयोजन