झारखण्ड

दुगदा में बढ़ रहा है चोरों का उत्पात

झारखंड( न्यूज़ क्राइम 24):चन्द्रपुरा व दुगदा थाना क्षेत्र में चोरों का उत्पात
बढ़ने लगा है। रविवार की रात जहां दुगदा के आगरडीह गाव में कृष्णा सिंह के यहां ताला तोड़ कर चोरी की घटना घटी वहीं सोमवार को चंद्रपुरा के घटियारी व नर्रा गांव में। पुलिस अपराधियों को खोजने के प्रयास में जुटी हुई है।

चंद्रपुरा के घटियारी गांव में वहां के मंटू महतो का पूरा परिवार छत पर सोया हुआ था। सुबह उठकर देखा तो दरवाजा व घर का अलमीरा खुला था तथा नकदी सहित कई जेवरात गायब थे। गृह स्वामी के अनुसार उनके यहां से करीब 70 हजार के सोने-चांदी के जेवर तथा दस हजार नकदी की चोरी की गई है।

Advertisements
Ad 1

वहीं नर्रा के बुचाडीह में चोरी की वारदात धनु महतो के यहां घटी है। अज्ञात चोरों ने यहां भी करीब 60-70 हजार के जेवरात व कुछ नकदी की चोरी की है। घर का अटैची, बैग, बक्सा घर के बगल झाड़ी में सुबह पड़ा मिला। घनु की पत्नी सूरजी देवी ने बताया कि उसका पति व बेटा बाहर काम करते हैं। सुबह घटना की सूचना मिलने पर चंद्रपुरा पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ

error: