बिहार

इस माह पूरा हो एम्स इलाके में हो रहा नाला निमार्ण, जिलाधिकारी ने किया निमार्ण कार्य का निरिक्षण

फुलवारीशरीफ, अजित। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। यह कार्य एम्स अस्पताल के पास किया जा रहा है.इस इलाके में लंबे समय से जलजमाव की समस्या बनी हुई है.इसी के समाधान के लिए नाला निर्माण हो रहा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि अप्रैल के अंत तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा.उन्होंने कहा कि एम्स का इलाका नगर परिषद में शामिल किया जाएगा। शहरी क्षेत्र में शामिल होने के बाद यहां विकास कार्यों में तेजी आएगी। साफ-सफाई और अन्य मूलभूत सुविधाएं बेहतर होंगी।

दरअसल,बुधवार को जिलाधिकारी अचानक नाला निर्माण स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पूरे इलाके का निरीक्षण किया। नाले के निर्माण की प्रगति देखी। उन्होंने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कार्य समय पर पूरा हो। जलजमाव की समस्या भविष्य में न हो, इस पर विशेष चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि हर हाल में अप्रैल के अंत तक कार्य पूरा कर लिया जाए।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

जिलाधिकारी ने बताया कि एम्स क्षेत्र को नगर परिषद में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा गया है। नगर परिषद में आने के बाद यहां प्रकाश व्यवस्था और सफाई की बेहतर व्यवस्था होगी। साथ ही एम्स से अनीसाबाद होते हुए बेउर तक एलिवेटेड रोड बनेगा। इसके निर्माण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। करीब छह दर्जन स्थानों पर अतिक्रमण की पहचान की गई है। कई जगहों से अतिक्रमण हटाया भी जा चुका है। कुछ स्थानों पर भूमि अधिग्रहण का कार्य जारी है। यह सड़क बन जाने से ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी। दूर से आने वाले लोगों को एम्स पहुंचने में आसानी होगी।

निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी सुनील कुमार फुलवारी शरीफ और बीडीओ विजय कुमार मिश्रा भी मौजूद थे। अंचलाधिकारी ने बताया कि फुलवारी शरीफ के मुख्य मार्ग पर बने एलिवेटेड रोड के रास्ते में आने वाले अतिक्रमण को हटा दिया गया है.
यह निर्माण कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र में बदलाव साफ दिखेगा।

Related posts

बिहार मौसम अपडेट : तेज गर्मी का कहर जारी, 9 जिलों में लू को लेकर यलो अलर्ट

राधे अमृत भोग का आयोजन

फुलवारी शरीफ के गोणपुरा चंवर में अधेड़ महिला का शव मिला, लू और ब्रेन स्ट्रोक से मौत की आशंका

error: