अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सोनापुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-02 जिमराही गांव,थाना बथनाहा के लगभग 25 गरीब, दलित परिवारों के पहुंच पथ का दबंगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। मामले को लेकर पीड़ित परिवारों ने लिखित शिकायत बथनाहा थाना पुलिस एवं अंचल पदाधिकारी नरपतगंज को दिया था। पदाधिकारियों के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से पीड़ित परिवार काफी मुसीबत में है। वे हताश और निराश हैं। कहते हैं,” अब हम लोगों का क्या होगा हमारी समस्या को कौन सुनेगा। दबंगों ने हम लोगों के घर तक आने वाले सड़क पर घर बना लिया है।
हम लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है”। पीड़ित लोगों ने बताया कि बर्षों से रास्ते का जमीन नेपाल नागरिकता प्राप्त व्यक्ति का है, जो राज्यपाल के नाम से सड़क के लिये कर दिया है। ज्ञात हो कि लोगों के आवागमन को किसी खास व्यक्ति के द्वारा बाधित करना कानूनन अपराध है, तो वहीं पदाधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगना उससे भी बड़ा अपराध है।
आए दिन भू विवाद को लेकर खून खराबे की घटना आम बात है। ऐसा लगता है कि बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी भू सुधार योजना दिन में सपने देखने के समान है। ऐसा संबंधित पदाधिकारियों के उदासीनता के कारण होता है। मौके पर उपस्थित अजय पासवान, ललन पासवान, रंजीत पासवान ,मनोज, मुन्ना, अरविंद, पवन,दिलीप , सुनील पासवान,कैली देवी,गीता देवी,मूर्ति देवी ने कहा,” समय रहते हम लोगों की समस्या का निदान नहीं किया गया तो हम लोग उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी”।