फुलवारीशरीफ(अजित यादव): कुरकुरी मुसहरी से शराब पीने के बाद नशे की हालत में गायब युवक मो वकील उर्फ मोनू की लाश पानी भरे गड्ढे से बरामद होने की जानकारी मिलते ही परिजनों में चित्कार मच गया | सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फुलवारी शरीफ बेउर थाना पुलिस के पानी और जलकुंभी भरे गड्ढे से युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | इसी बीच मृतक के मुहल्ले के लडको ने टमटम पड़ाव् के पास आधे घंटे सडक जाम कर विरोध जताया जिसे पुलिस ने समझा बुझा कर शांत कराया | पुलिस का मानना है की नशे की हालत में राह भटक कर मो वकील उर्फ मोनू की सडक किनारे पानी भरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गयी | हालाँकि पुलिस हर पहलुओ पर तहकीकात कर रही है | वहीँ मृतक के परिवार वालों ने इस मामले में समाचार लिखे जाने तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई थी | बता दे की 1 दिन पहले गुरुवार को लापता होने पर परिजनों ने फुलवारी शरीफ थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था | जिसमें बताया गया था वह कुरकुरी मुसहरी में गया था जहां से उसकी साइकिल और जैकेट भी बरामद हुई थी | मौके पर ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मुसहरी में में शराब का कारोबार धडल्ले से हो रहा है.
शुक्रवार को इसी मुसहरी से थोड़ी दूर गाँव के दक्षिणी दिशा में जाने वाली ढलाई रोड में पानी भरे गड्ढे में उसकी लाश देखे जाने की जानकारी मिली तब वहां लोगों की भीड़ जुट गई | मो वकील उर्फ मोनू के परिवार वाले भी सूचना मिलने पर वहां पहुंच गए और विलाप करने लगे | वहीँ हालात की गंभीरता को देखते हुए बेउर फुलवारी शरीफ थाना की पुलिस दल बल के साथ पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला गया | इधर इस घटना के विरोध में मृतक के मुहल्ला के युवाओं ने टमटम पड़ाव के पास पटना फुलवारी खगौल मुख्य मार्ग को जाम कर आक्रोश का इजहार किया | इसकी जानकारी मिलते पर प्रभारी थानाध्यक्ष पूनम यादव ने लडको को समझा-बुझाकर शांत कराया | मृतक के परिवार में पिता हाफिज मां जमीला खातून और बीबी सोनम समेत परिवार वालों को रो रो कर बुरा हाल हो रहा है | मृतक तीन बहनों और चार भाइयो में कमाने वाले पूत था जिसकी मुर्गा की दुकान कस्साई टोला इमामबाड़ा के पास है | वहीँ स्थानीय राजद नेता अस्फ्ग्र अली ने परिवार वालों की आर्थिक स्थिति दयनीय बताते हुए प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है | मृतक को कोई संतान नही हुआ था।