रहुई प्रखंड के कई प्रतिनिधियों ने संतोष यादव बख्तियारपुर विधानसभा विधायक प्रत्याशी को अंग वस्त्र एवं फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया
कई मांगो को लेकर रहुई प्रखंड प्रत्याशियों ने संतोष यादव को सौंपा आवेदन जिसमें दो ट्रेनों का ठहराव का मांग किए जिसमें दानापुर राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13233 एवं 13234 का ठहराव दिया गया हैं और उनका और भी माने है जिसमें हॉल्ट को स्टेशनों में तब्दील किया जाए एवं श्रमजीवी एक्सप्रेस का ठहराव किया जाए! इन्हीं सभी मुद्दों के साथ संतोष यादव से मिले..
बख्तियारपुर विधानसभा के हरदास बीघा में नालंदा जिला के राहुई प्रखंड से आए कई जनप्रतिनिधि ने संतोष यादव को माला पहनाकर और अंग वस्त्र के साथ पुष्प गुच्छों से स्वागत किया जिसमें पताशन पंचायत के मुखिया रंजन कुमार ने माला पहनाए एवं राष्ट्रीय सवर्ण कार संघ के प्रखंड अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद के साथ कई प्रतिनिधियों ने अंग वस्त्र देकर स्वागत किया वही मौकेपर पताशन पंचायत के मुखिया रंजन कुमार,फैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार, प्रखंड अध्यक्ष एलजेपी संजय पासवान,अश्वनी कुमार वार्ड सदस्य डिहरा, स्वार्थ प्रसाद, ज्वाला प्रसाद, रणजीत कुमार, राहुल कुमार पांडेय एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे