बिहार

भाजपा विधायक के विवादित बयान पर महिला आयोग पहुँचा द अधिकार फाउंडेशन

Advertisements
Ad 5

पटना/फुलवारी, अजित। बिहार के भाजपा विधायक प्रमोद कुमार के कथित आपत्तिजनक बयान को लेकर द अधिकार फाउंडेशन ने बिहार राज्य महिला आयोग में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि विधायक ने शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में महिलाओं के बारे में बेहद अपमानजनक और अशोभनीय टिप्पणी की थी. शिकायत के अनुसार विधायक ने कहा था कि “आजकल की कुछ महिलाओं को कुत्ते के साथ सोने में संतुष्टि मिलती है”, साथ ही कई अन्य आपत्तिजनक और अश्लील टिप्पणियाँ भी की थीं. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने फाउंडेशन को आश्वासन दिया की इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी

द अधिकार फाउंडेशन के अध्यक्ष मुकुंद कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष अजीत कुमार, प्रेम कुमार, आर्यन कुमार रंजीत कुमार प्रेरणा विजय राजेश कुमार सोनी शामिल थे।

Advertisements
Ad 1

दरअसल,द अधिकार फाउंडेशन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला आयोग से महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा विधायक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. फाउंडेशन का कहना है कि एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि द्वारा महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुँचाने वाली ऐसी टिप्पणी न केवल निंदनीय है बल्कि समाज में गलत संदेश भी देती है. संगठन ने अपनी शिकायत में विधायक से सार्वजनिक माफ़ी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अब पूरा मामला महिला आयोग के पटल पर है और यह देखने वाली बात होगी कि आयोग इस शिकायत पर आगे क्या कदम उठाता है. द अधिकार फाउंडेशन का कहना है कि महिलाओं के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए इस मामले में ठोस कार्रवाई बेहद जरूरी है।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: