पटना, अजित। पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र में पिछले वर्ष अक्टूबर माह में गया जा रहा एटीएस जवान को गोली मारने का आरोपित फरार अपराधी पटना के दीदारगंज से गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि दीदारगंज से हर्ष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. हर्ष कुमार अपने साथियों के साथ अक्टूबर 2024 में मेन रोड पर लोगों से लूटपाट कर रहा था उसी समय पटना से गया जा रहा एटीएस जवान की नजर उस पर पड़ी तब लुटेरे का विरोध करने पर उन लोगों ने गोली चला दिया था जिसमें एटीएस जवान रवि सोनार घायल हो गए थे. इस मामले में पहले भी गिरफ्तारी हो चुकी है. फिलहाल दीदारगंज से गिरफ्तार हर्ष कुमार को जेल भेज दिया गया।