पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार प्रदेश राष्ट्रीय के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि 17 फरवरी, 2025 को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 37वीं पुण्यतिथि उनके कर्मभूमि सीतामढ़ी जिला के सोनबरसा के नंदीपत जीतू उच्च विद्यालय, सोनबरसा बाजार के मैदान में आयोजित की गई है। इस आशय का परिपत्र प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष मो0 शफीक खां को कार्यक्रम का संयोजक नियुक्त किया गया है।
एजाज ने आगे बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी करेंगे और इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ सभी सक्रिय कार्यकर्ता और पदाधिकारी के साथ अतिपिछड़ा समाज की बड़ी संख्या में भागीदारी होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार बैठक और लोगों से सम्पर्क कर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अपील की जा रही है। इसके लिए सीतामढ़ी के इर्द-गिर्द के जिलों में जनसम्पर्क तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार बैठकें की जा रही है।