पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज इलाके का, जहाँ चोरो ने रात के सन्नाटे में एक ही बार में चार दुकानों को अपना निशाना बनाया है। वही चोर ने पीछे के रास्ते में लगा सटर को काट कर मार्केट में दाखिल हुए और चार दुकान का ताला काट कर साड़ी की दुकान , कपड़ा का दुकान , (जाँच घर) लैब और हाडवेयर की दुकान में चोरी की। पीड़ित सभी दुकानदारों ने बताया कैस रुपया और कीमती सामान समेत पाँच लाख रुपये की चोरी कर फरार हुए।

हालांकि की एक दिन में चार दुकान में हुई चोरी से दुकानदारों में पुलिस के प्रति आक्रोश है। पीड़ित दुकानदार ने बताया की सुवह स्थानीय लोगो से सूचना मिली कि। दुकान का ताला और शिशा टूटा हुआ है। जिसके बाद सभी दुकानदार अपने- अपने दुकान पर पहुँच कर दुकान में हुए चोरी का मुआयना किया। साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। वही सूचना पर पहुँची पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर आस पास लगे CCTV फुटेज से चोरो की पहचान करने में जुट गई है। घटना के बाद इलाके के दुकानदारों में पुलिस के प्रति खासा आक्रोश है और इस घटना का कारण पुलिस गस्ती में लापरवाही बता रहे है।