पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष सह शक्ति सुपर शी की राज्य समन्वयक खुशबू कुमारी ने उषा किंडरगार्डन विद्यालय की स्वावलंबी एवं मेहनती शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। शक्ति सम्मान समारोह के तहत शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनके योगदान की सराहना की गई।
इस अवसर पर खुशबू कुमारी ने कहा कि शिक्षिकाएं समाज की मजबूत नींव होती हैं, जो नई पीढ़ी को शिक्षित और संस्कारित करने का कार्य करती हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में शिक्षा का विशेष योगदान है, और शिक्षिकाएं इस दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने समाज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और उन्हें सशक्त बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे, जिन्होंने शिक्षिकाओं के समर्पण और योगदान की सराहना की। महिला दिवस के इस अवसर पर शिक्षिकाओं को सम्मानित करने से उनका मनोबल बढ़ा और उन्होंने इसे अपने लिए गर्व का क्षण बताया।