पंजाब

तलवाड़ा पुलिस ने 56 ग्राम नशीले पदार्थ सहित इनोवा चालक को पकड़ा, केस दर्ज

तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): जिला पुलिस द्वारा जारी नशा विरोधी अभियान के तहत एस एच ओ मनमोहन सिंह की अगुवाई में एस आई धरमिंदर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ चैकिंग करते वक्त गांव चंगड़वां के पुल के पास एक इनोवा गाड़ी नम्बर पीबी 03 -यू 0008 रंग सिल्वर आती देखी शक के आधार पर इस गाड़ी को रोका गया तो इसे चला रहे चालक ने पुलिस को देख कर अपनी पेंट की जेब में हाथ डाल कर कोई चीज गाड़ी में फेंक दी जिस पर पुलिस पार्टी का शक बढ़ गया तथा इस के चालक से नाम पता पूछा तो उस ने अपना नाम गुरधीर सिंह लाडी धूस पुत्र रघवन्त सिंह वासी गांव आलोवाल थाना भादसों जिला पटियाला बताया जब इस से मिले लिफ़ाफ़े को चेक किया गया तो उस से 56 ग्राम नशीला पदार्थ वरामंद हुआ। इस के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट 22 -61 -85 के तहत मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू की गई है। इस टीम में ए एस आई हरजीत सिंह ,सतनाम सिंह ने भाग लिया।

Advertisements
Ad 1

Related posts

कांग्रेस पार्टी तलवाड़ा नगर काउंसिल से चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन मुझे दें : बोध राज

पठानकोट की 28 साल की बेटी ने किया पंजाब का नाम रोशन

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर

error: