पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) पुलिस अधीक्षक यातायात अपराजित द्वारा शहर के कई स्थानों का मासिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने गायघाट ओपी, खाजेकला सब्जी मंडी, गायघाट पुल के नीचे, अगमकुआं आरओबी, चौक थाना मोड़ तथा पश्चिम दरवाजा के पास पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को सतर्कता और अनुशासन बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनसामान्य की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए टीम भावना से कार्य करने पर बल दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से यातायात व्यवस्था में सुधार, भीड़ नियंत्रण तथा सड़कों पर अनावश्यक जाम से बचाव को लेकर सुझाव भी लिए।
