क्राइमबिहार

चार लाख बकाया रुपए मांगने के विरोध में दो बदमाशों ने सुकेश की गोली मार कर दी थी हत्या!

Advertisements
Ad 5

फुलवारी शरीफ, अजित। 9 मार्च को देर रात बरहमपुर इलाके में घर के नजदीकी सुकेश नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सुबह-सुबह 10 मार्च को लोगों ने शव देख पुलिस को सूचना दिया था. बकाया पैसा को लेकर रानीपुर के रहने वाले दो लोगों ने ही उसकी गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में दोनों हत्यारो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इसके साथ ही हत्या में शामिल बदमाशों की शिनान देही पर देसी कट्टा एवं सात जिंदा करतूस बरामद किया गया है. पिस्टल एवं गोली छिपाने वाले एक अन्य बदमाश को कुरकुरी से भी गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के मुताबिक वर्ष 2018 में सुकेश का डेढ़ कट्ठा जमीन का एग्रीमेंट रानी पुर निवासी नित्यानंद मिश्रा एवं मुन्ना प्रकाश ने कराया था. इसी जमीन के ₹4 लाख बकाया बार-बार सुकेश मांग रहा था लेकिन इन लोगों ने कहा कि अभी रुपया नहीं है, बाद में देंगे. इस बात को लेकर विवाद बढ़ गया जिस पर सुकेश ने धमकी दी थी बकाया मेरा चार लाख जल्द नहीं दोगे तो हम जमीन दूसरे को रजिस्ट्री कर देंगे. इसी बात से नाराज होकर अभियुक्त नित्यानंद और मुन्ना ने साजिश के तहत गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

Advertisements
Ad 1

इस मामले में सिटी एसपी पश्चिमी ने प्रेस अभियान जारी कर बताया है कि फुलवारीशरीफ थाना अंतर्गत पचौनी टोला के पास कुरकुरी बगीचा में पैन के पास एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है, जिस पर थानाध्यक्ष फुलवारीशरीफ घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे.पुलिस के कुछ प्रयासों के उपरांत एवं सूत्रों से शव की पहचान सुकेश कुमार उम्र करीब 40 वर्ष पिता मृगनंदन सिंह के रूप में किया गया. घटनास्थल उसके घर के नजदीक ही था.

  • शव का जांच पड़ताल पता चला की सुकेश कुमार को गोली मारकर हत्या कर दिया गया है, जिस संबंध में फुलवारीशरीफ थाना कांड सं0-382/24, धारा-302 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना एवं नगर पुलिस अधीक्षक,पश्चिमी, पटना के द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक, फुलवारीशरीफ, पटना के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. गठित टीम द्वारा कांड का सफल उद्भेदन करते हुए विशेष छापामारी कर तीन अपराधकर्मियों घटना में प्रयोग किये गए आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस हत्याकांड में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार करते हुए बताया गया है की घटना का मुख्य कारण मृतक सुकेश कुमार का अभियुक्तों के यहां पैसा बकाया था और सुकेश कुमार अपने बकाया पैसा की मांग अभियुक्तों से बार-बार करते थे तो अभियुक्त गाली-गलौज करते थे
  • उसी क्रम में दिनांक-10.03.24 को सुकेश कुमार का कुरकुरी से रानीपुर जाने के क्रम में प्लानिंग कर अभियुक्त रानीपुर निवासी अरविंद कुमार मिश्रा उर्फ बाबा पिता नित्त्या नन्द मिश्रा एवं मुन्ना प्रकाश पिता जगलाल राय ने सुकेश कुमार को गोली मारकर हत्या कर दिया एवं घटना में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र को कुरकुरी निवासी शंभु मांझी उम्र 45 वर्ष पिता लक्ष्मण मांझी को रखने के लिए दे दिये, जिसे वे जमीन में छुपाकर रख दिए थे. गिरफ्तारी पश्चात अभियुक्तों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र( घटना में प्रयुक्त 02 देशी कट्टा)एवं सात (07) जिंदा कारतूस को शंभु मांझी के घर से बरामद किया गया है.

इस हत्या कांड के उड़भेदन में पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, सफीर आलम, स०अ०नि० रंजीत कुमार, सिपाही अर्जुन कुमार झा, तरूण कुमार नंदलाल पाल,मुकेश कुमार राय,मो० जाहिद आलम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Related posts

दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का जिलाधिकारी ने दिया है निदेश

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन

error: