अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिला अंतर्गत बथनाहा ओपी अंतर्गत स्थानिय समाजसेवी मदन दास के निज आवास पर नवनिर्मित हनुमान मंदिर में बुधवार को श्री हनुमानजी की मूर्ति को कलश के जल से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुद्धि किया गया तत्पश्चात प्राणप्रतिष्ठा तथा पूजा अर्चना के बाद मानस पाठ प्रारंभ किया गया है । गुरुवार से 24 घंटे का अष्टयाम संगकीर्तन का भी आयोजन किया जा रहा है । जिससे 5 कीर्तनियाँ मंडली के शामिल होने की बात श्री दास ने कहा । वहीं बथनाहा क्षेत्र में मंदिर निर्माण तथा मूर्ति स्थापन व पूजा को लेकर लोगो मे खुशी का माहौल देखा जा रहा है तथा प्रतिमा दर्शन एवं पूजा अर्चना में शामिल होने स्थानिय लोगों की भीड़ देखी जा रही है।