बिहार

पटना में बकरी पालन पर राज्य स्तरीय कार्यशाला, मंत्री रेणु देवी ने किया उद्घाटन

पटना/फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के पशुपालन निदेशालय द्वारा “बकरी पालन, प्रबंधन एवं मूल्यवर्धन” विषय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन होटल लेमन ट्री, पटना में किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी ने किया। उन्होंने कहा कि बकरी पालन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और सरकार समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के तहत 50-60% तक अनुदान देकर स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही है। साथ ही, राज्य में गोट सीमेन बैंक की स्थापना की योजना को भी स्वीकृति दी गई है।

कार्यशाला में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. एन. विजयलक्ष्मी ने कृषि रोडमैप 4 के तहत बकरी पालन को प्रोत्साहित करने की बात कही। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जीविका हिमांशु शर्मा ने गोट फेडरेशन और एफ.पी.ओ. के माध्यम से बकरीपालकों को अधिक अवसर देने पर जोर दिया।

तकनीकी सत्र में डिजिटल ग्रीन के आकाश अस्थाना ने बकरीपालकों के लिए एआई आधारित डिजिटल समाधान प्रस्तुत किए। आई सी ए आर आर सी ए आर के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. शंकर दयाल ने बकरी पालन में अनुवांशिक सुधार और सूक्ष्म वित्तीय प्रक्रिया के महत्व पर प्रकाश डाला। बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के डॉ. पंकज कुमार ने चारा एवं पोषण, जबकि द गोट ट्रस्ट के प्रबंध निदेशक डॉ. संजीव कुमार ने बकरी पालन की वैल्यू चेन और उत्पादों के बारे में जानकारी दी।

Advertisements
Ad 1

गेट्स फाउंडेशन की निधि जैन ने बकरीपालन पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए प्रौद्योगिकी और बाजार नवाचार की भूमिका पर चर्चा की। अर्न्स्ट एंड यंग के श्री अजय कुमार ने गोट फेडरेशन की स्थापना और बाजार लिंकेज पर बात की। नाबार्ड के सीजीएम बिनय कुमार सिन्हा ने बकरी पालन को गरीबों का एटीएम बताते हुए इसके वित्तीय समावेशन पर जोर दिया।

कार्यशाला का समापन पशुपालन निदेशक नवदीप शुक्ला के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर अपर निदेशक डॉ. रजनी रमण श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. सुनील कुमार ठाकुर, विभिन्न जिलों के बकरीपालक और अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने गाँधी मैदान का किया निरीक्षण, ईद के नमाज की तैयारियों का लिया जायजा

सम्पतचक अंचल कार्यालय के पास यात्री शेड निर्माण के लिए मुख्य पार्षद अमित कुमार ने किया भूमि पूजन

पूर्व मंत्री शमायल नबी का निधन, राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर

error: