अररिया, रंजीत ठाकुर। एसएसबी 56 वीं वाहिनी बीओपी जोगबनी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर सीमा पिलर संख्या-179/02 के समीप पासवान टोला के पास तस्कर के द्वारा नेपाल से ला रहे 133 बोरी रैग्जीन स्क्रैप बरामद करने में सफलता हासिल की है।
यह कार्रवाई एसएसबी मुख्यालय बथनाहा कमांडेंट के दिशा निर्देश पर विशेष गस्ती टीम के द्वारा की गई है। जप्त सामग्री का कागजी कार्रवाई कर आज कस्टम कार्यालय फारबिसगंज को सुपुर्द कर दिया।
