बिहार

एसएसबी ने नेपाली नस्ल के 51 बकरा सहित वाहन को किया जप्त, तीन व्यक्ति भी गिरफ्तार

अररिया, रंजीत ठाकुर। घूरना एसएसबी 56 वीं वाहिनी बीओपी के जवानों ने गुरुवार की देर रात गस्त के दौरान फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर पंचायत के भवानीपुर गांव वार्ड 5 के समीप नेपाली नस्ल के 51 पीस बकरा एक चार चक्का वाहन को जप्त करते हुए तीन व्यक्ति को हिरासत में लिया। यह कार्रवाई घूरना बीओपी प्रभारी इंस्पेक्टर वांगसोम कुंगखो के नेतृत्व में कांस्टेबल अश्विनी कुमार, कामेश्वर राय,अशोक निठारवाल,सिबिन पी सी,चालक मान सिंह के मौजूदगी में किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात समय करीब 01:15 बजे एसएसबी जवानों के साथ बीओपी प्रभारी घूरना गस्ती करते हुए अचरा घूरना मोड़ से घूरना की ओर जा रहे थे, उसी दौरान भवानीपुर स्थित पथराहा मोड़ के समीप टाटा इंदिरा कंपनी के वाहन को लेकर चालक उत्तर दिशा से आ रहा था

Advertisements
Ad 2

जैसे ही एसएसबी के वाहन को देखा की उक्त वाहन के चालक अपने वाहन लेकर विपरीत दिशा में भगाने का प्रयास किया था। भागने का प्रयास करते देख एसएसबी जवानों ने तत्परता दिखाते हुए धरदबोचा। वहीं वाहन में बैठे चालक सहित तीन व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए वाहन का जांच किया तो उसके अंदर नेपाली नस्ल के बकरी को देखा । तीनों व्यक्ति से बकरी से संबंधित बैध कागजात की मांग किया गया तो नहीं दिखाए और पूछताछ में उन्होंने कहा बकरा नेपाल से लाकर भारतीय क्षेत्र के बाजारों में बेचने जा रहे थे। तीनों व्यक्ति और बकरी सहित वाहन को कैंम्प लाया गया जहाँ तीनों व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद नईम, हनुमान नगर वार्ड 2 थाना फुलकाहा तथा पथराहा पंचायत अंतर्गत जटवाड़ा वार्ड -07 निवासी मोहम्मद तबरेज,एवं मोहम्मद रिजवान बताया है। सभी पर कागजी कार्रवाई करते हुए आज शुक्रवार को फुलकाहा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। फुलकाहा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है।

Related posts

तीन दिवसीय बिहार फोटो वीडियो एक्सपो के पहले दिन ‘जीरो बजट फ़िल्म मेकिंग’ पर ख़ास चर्चा

भारतीय लोकहित पार्टी ने मुख्यमंत्री से की मांग

जमीन कब्जा को लेकर सेवानिवृत दरोगा ने आंख में झाेंक दिया मिर्चा पाउडर, जाने लगी आंख की रोशनी