बिहार

एसएसबी ने तस्करी के प्रतिबंध नशीली दवाइयां किया जप्त!

अररिया, रंजीत ठाकुर एसएसबी 56 वीं वाहिनी मुख्यालय बथनाहा के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के निर्देश पर शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर “ए” समवाय फुलकाहा के सीमा चौकी पथराहा के कार्यक्षेत्र अंतर्गत मेहता टोला पथराहा के सीमा पिलर संख्या-190/2 के समीप गस्ती के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंध नशीली दवाइयां को बरामद किया है।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

एसएसबी जवानों से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति नेपाल से थैला में सामान लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया। जैसे ही उसकी नजर जवानों पर पड़ा थैला छोड़कर नेपाल की तरफ भाग गया। थैला को जप्त कर तलाशी किया गया तो उसमें से ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट 1700 स्ट्रिप पाया गया जो नेपाल से भरतीय क्षेत्र के गांव के तरफ ले जाने के फिराक में था। जप्त दवाई को कागजी कार्रवाई कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु घूरना थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

Related posts

रेल प्लेटफॉर्म से बालश्रम के लिए ले जाए जा रहे 12 नाबालिग मुक्त, एक तस्कर गिरफ्तार!

खुसरूपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एक दो नली राइफल एवं 22 कारतूस बरामद!

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के मिलन समारोह में उमड़ा जनसमर्थन, कक्कु खान ने दिखाई राजनीतिक ताकत

error: