अररिया, रंजीत ठाकुर। भारत नेपाल सीमा से सटे मंगलवार 13 अगस्त 2024 को समय करीब 09:30 बजे से 12:30 बजे तक 56 वाहिनी बी समुवाय की बहारी सीमा चौकी पथरदेवा द्वारा मध्य विद्यालय सह उच्च विद्यालय सोनापुर के प्रांगण में सशस्त्र सीमा बल द्वारा पशु- चिकित्सा शिविर लगा कर दर्जनों पशुओं का मुफ्त ईलाज तथा दवा वितरण किया साथ ही विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण व आजादी अमृत महोत्सव के तहत सोनापुर बाजार में स्कूली छात्र छात्राओं के साथ रैली निकाल कर हर घर तीरंगा घर घर तिरंगा कार्यक्रम में भाग लिया।
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों में आलोक यादव,पवन यादव, मनोज मंडल आदि ने पथरदेवा एसएसबी कैम्प के द्वारा चलाये गए इस कार्यक्रम को लेकर धन्यवाद दिया। कार्यक्रमों में उपस्थित एसएसबी 56 वीं वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम, पुश चिकित्सा पदाधिकारी जी.एस. पाटिल, बी समुवाय फुलकाहा के इंस्पेक्टर हरबंस लाल, चौकी प्रभारी पथरदेवा उपनिरीक्षक सूरत सिंह चौहान, दीनाराम, अमित कुमार, सुमीत राय, हिमांशु गोगोई, आदि जवानों के अलावे विद्यालय के प्रधानाध्यापिका श्रीमति निलोकर,सहायक शिक्षिका शवेता कुमारी, संतोष मेहता, शैलेन्द्र कुमार एवं छात्र-छात्राओं ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा कार्यक्रम का काफी सराहना की।