क्राइमबिहार

एसएसबी जवानों ने भारी मात्रा में तस्करी का शराब सहित चार बाइक को किया जप्त!

अररिया(रंजीत ठाकुर): एसएसबी 56वीं वाहिनी बीओपी जोगबनी के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह के निर्देश पर जवानों ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में नेपाल निर्मित शराब के साथ 4 बाइक को किया जप्त, एक व्यक्ति भी मौके पर से गिरफ्तार अन्य भागने में रहा सफल। इस बाबत कैंप प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब 6:30 बजे सीमा पिलर संख्या-177/2 कलुआ चौक के समीप नाका ड्यूटी के दरम्यान टीम लीडर हेड कांस्टेबल सुबोध कुमार सिंह के नेतृत्व में जवानों ने नेपाल के तरफ से आ रहे चार बाइक चालक को रोकने का प्रयास किया, कि चालक जवानों को देख बाइक छोड़ नेपाल की ओर भागने लगा ,नेपाल की तरफ भागते देख जवानों ने खदेड़ कर एक व्यक्ति को धरदबोचा, दबोचे गए व्यक्ति के अनुसार जब बाइक का तलाशी लिया गया तो, बाइक पर लदे बोरे में नेपाल निर्मित 610 बोतल दिलवाले एवं1040बोतल उमंगा नामक शराब बरामद हुआ। जिसे जप्त कर कैंप लाया गया। जहां पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम रबीन कुमार यादव, ग्राम- पोस्ट बिशनपुर वार्ड संख्या-06, थाना जोगबनी का निवासी बताया है।कागजी खानापूर्ति के बाद जोगबनी थाना पुलिस को सुपुर्द किया।

Advertisements
Ad 1

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

error: