बिहार

एसएसबी जवानों ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं को किया जप्त, दो व्यक्तियों को भी किया गिरफ्तार

अररिया(रंजीत ठाकुर): एफबी 56 वी वाहिनी जोगबनी के जवानों ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 20 मार्च 202,शनिवार की सुबह खजूरबाड़ी टिकुलिया मार्ग पर एक ऑटो रिक्शा में लदे प्रतिबंधित नशीली दवाओं को जब तक करने में जहां सफलता पाई, वहीं दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. इन प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी कर तस्कर नेपाल ले जाने की फिराक में थे।एसएसबी जवानों ने बीच में ही धर दबोचा.

जवानों ने जैसे ही ऑटो रजि BR 38 T 5232 को आते देखा,रोकने की कोशिश की,परन्तु वह भागने की कोशिश करने लगा।जवानों ने तत्परता दिखाते हुए ऑटो को रोककर तलाशी ली।तलाशी के दौरान उक्त ऑटो से डायलेक्स डीसी -60 पीस,डाइजेलैब इंजेक्शन-295 पीस,लुपिजेसिक इंजेक्शन-295 पीस,फेनेरगंन इंजेक्शन-295 पीस,फेनर्मिन इंजेक्शन-220 पीस,नाइट्रावेट टैबलेट-1500 पीस,स्पस्मो प्रोक्सिवोंन टैबलेट-1000 पीस पाया गया,जिसे जवानों ने ऑटो सहित जप्त कर लिया तथा इसके साथ ही दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार कर लिया.

Advertisements
Ad 1

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में जोगबनी नेताजी चौक निवासी जुगल कुमार साह,पिता छोटेलाल साह एवं खजूरबाड़ी,जोगबनी निवासी आकाश साह,पिता गणेश साह शामिल हैं. जप्त किए गए फोटो एवं दवाइयों तथा गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों की कागजी का खानापूर्ति करते हुए जवानों ने जोगबनी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. इस अभियान में जोगबनी बीओपी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह मुख्य आरक्षी पंकज दुबे आरक्षी विनोद कुशवाहा आरक्षी मनोज बिष्ट शामिल थे।

Related posts

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

error: