बिहार

एसएसबी ने शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार!

अररिया, रंजीत ठाकुर मंगलवार को करीब 03:30 बजे 56वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय बथनाहा अधीनस्थ बीओपी कुशमाहा के जवानों ने हथेवा गांव से 470 बोतल नेपाल निर्मित उमंगा नामक शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 176/1 के नजदीक गुप्त सुचना के आधार पर एसएसबी कुशमाहा के जवानों ने नेपाल की और से आ रहे दो तस्कर टिंकू कुमार सिंह 34 वर्ष पिता लाल सिंह ग्राम पिपरा वार्ड संख्या-07 थाना जोगबनी,एवं दूसरा जयकिशन सिंह उम्र 38 वर्ष पिता चंद्र किशोर सिंह ग्राम पिपरा वार्ड संख्या-08 प्रखंड फारबिसगंज जिला अररिया निवासी को 470 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

Advertisements
Ad 2

ज्ञात हो की बिहार में शराब बंद होने के कारण भारत नेपाल सीमा से सटे जोगबनी क्षेत्र में धराल्ले से तस्करी किया जा रहा है। इसका मुख्य मार्ग दरैया बस्ती नेपाल से वार्ड संख्या- 03 के रास्ते एवं कुलदीप स्मारक सड़क मार्ग के रास्ते तथा नेपाल में खुली शराब की दुकान की खिड़की भारतीय क्षेत्र में खुली हुई होने से बेखौप हो कर तस्करी होने की सुचना मिल रही है। जिससे बिहार में शराब बंदी क़ानून का उल्लंघन किया जा रहा है तथा नेपाल के शराब दुकानदार मालामाल हो रही है।सीमा से सटे नेपाल में लोग अन्य कारोबार छोड़ शराब के धंधे में लगे हुए है।

Related posts

राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में विभिन्न प्रकार की जांच एवं इलाज की सुविधा सहजता से उपलब्ध

जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन उत्तर बिहार प्रदेशकार्यसमिति की बैठक

नवादा में आगजनी की घटना को जातीय रंग देना गलत : शीला मंडल