बिहार

तीन लाख भारतीय मुद्रा के साथ दो व्यक्ति एसएसबी के हत्थे चढ़े

अररिया, रंजीत ठाकुर एसएसबी 56 वीं बटालियन पथरदेवा बीओपी के जवानों ने सीमा के आसपास से 3 लाख भारतीय मुद्रा के साथ दो लोगों को धर दबोचने में सफलता पाई है । बताया जाता है कि दोनों आरोपी नेपाल की ओर से एक चार पहिया वाहन में सवार होकर भारतीय क्षेत्र में आ रहे थे । इस दौरान कोचगामा गांव के समीप एसएसबी ने वाहन को रोककर जांच किया तो सीट के पीछे टूल बॉक्स में रखे पॉलिथीन में उक्त राशि को बरामद किया । जबकि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से वाहन से संबंधित किसी प्रकार का कागजात मौके पर नहीं दिखा गया ।

Advertisements
Ad 1

वहीं ड्राइवर के द्वारा भी ड्राइविंग लाइसेंस भी नही दिखाया गया । एसएसबी के द्वारा गिरफ्तारी के बाद गिरफ्तार व्यक्तियों के द्वारा पैसे लेकर छोड़ने का प्रलोभन भी दिया गया । वहीं एसएसबी ने बरामद रुपया तथा वाहन का जब्ती सूची बनाकर बथनाहा थाना के हवाले कर दिया गया है । वहीं गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान लाल कुमार पिता राजेंद्र मेहता वार्ड- 3 मुरली गंगापुर भपटीयाही सुपौल जिला तथा दूसरा आरोपी जितेंद्र कुमार यादव पिता अशेश्वर यादव वार्ड 1 चिलवा थाना किशनपुर सुपौल जिला के रूप में हुआ है। इस संदर्भ में कैंप प्रभारी सूरत सिंह चौहान से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त करवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया गया है ।

Related posts

गौरीचक में भीषण सड़क हादसा : दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग का कहर, एक ड्राइवर जिंदा जला

रोजा बहुत सारी भलाइयों को जमा करता है : मौलाना ओसामा

पटना शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित योजनाओं के लिए धन्यवाद और अभिनंदन!

error: