अररिया, रंजीत ठाकुर : एसएसबी 56वीं वाहिनी बीओपी पथराहा के जवानों ने रविवार को सूचना के आधार पर पथराहा पंचायत के सीमा से सटे स्तंम्भ संख्या-190/ 02 के समीप से नेपाल से भारतीय क्षेत्र में आने के क्रम में जवानों ने एक व्यक्ति को 360 बोतल नेपाली शराब के साथ धरदबोचा।
व्यक्ति के तलाशी करने पर उनके पास से 10, 200 भारतीय रुपया बरामद हुआ। जवानों ने गिरफ्तार व्यक्ति को जप्त सामग्री के साथ गहन पूछताछ के बाद उत्पाद विभाग अररिया को सुपुर्द कर दिया। एसएसबी के इस अभियान में बीओपी कमांडर मुख्य आरक्षी सुनील कुमार के अलावे अन्य तीन जवान शामिल थे।