फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): संपतचक प्रखंड अंतर्गत भोगीपुर- चकपुल सरकारी मध्य विद्यालय के बच्चे बच्चियो को क्म्प्यूटर शिक्षा के लिए दो क्म्प्यूटर दान स्वरूप समर्पित किया गया .भारी संख्या मे ग्रामीण स्कूली बच्चे – बच्चियो उनके माता पिता, अभिभावक एवं स्कुल के शिक्षको की उपस्थित मे इलाके के वयोवृद्ध समाजसेवी, अवकाशप्राप्त सफल किसान व पशुपालक सुखदेव सिंह ( 95 वर्ष ) एवं नगर परिषद संपतचक के वार्ड संख्या 14 से निर्वाचित पार्षद नीतू कुमारी के व्यक्तिगत-कोष से एक-एक क्म्प्यूटर (कुल 2 सेट) स्कुल के बच्चे बच्चियो को आधुनिक तरीके से पठन पाठन ( क्म्प्यूटर शिक्षा अर्जित) करने के लिए समर्पित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ देश की प्रथम महिला शिक्षिका व महान समाज-सुधारक श्रीमती सावित्रीबाई फूले की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। जहां एक ओर क्म्प्यूटर कुक्ष मे उपस्थित बच्चे बच्चियो के माता पिता ने सुखदेव सिंह एवं नीतू कुमारी के पहल को प्रशंसनीय कहा, वही उपस्थित बच्चो के तालीयो से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान हो गया एवं खुशी से प्रफुल्लित सभी बच्चो ने एकस्वर मे थैंक्यू दादाजी एवं थैंक्यू नीतू आंटी कहा।
सरकारी विधालय मे व्यक्तिगत-कोष से क्म्प्यूटर शिक्षा के लिए यह पहल निश्चित तौर पर प्रशनीय है और इस प्रयास की चर्चा इलाके मे चारो तरफ है। इस अवसर पर प्रखंड के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्त्ता राॅकी कुमार, ई0 नीतीश कुमार, मुकेश कुमार, प्रियंका कुमारी, पूजा कुमारी, निर्मला कुमारी, अनुज कुमार, अभिषेक सिंह, विजय कुमार इत्यादी उपस्थित रहे।