बिहार

कायाकल्प योजना की राज्यस्तरीय रैकिंग में सिकटी सीएचसी लगातार दूसरी बार शामिल

अररिया(रंजीत ठाकुर): कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत राज्यस्तरीय अवार्ड कमेटी ने वर्ष 2022-23 में पुरस्कृत होने वाली स्वास्थ्य संस्थानों की सूची जारी कर दी है। पुरस्कार के लिये तीन श्रेणियों में स्वास्थ्य संस्थानों के चयन का प्रावधान है। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रेणी में सिकटी सीएचसी ने दूसरी बार शामिल होने का गौरव हासिल किया है। हालांकि बीते वर्ष की तुलना में प्राप्तांक कुछ कम रहा है। बीते वित्तीय वर्ष जहां राज्य स्तरीय रैंकिंग में सिकटी सीएचसी 90. 29 अंकों के साथ चौथे स्थान पर था।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिये सीएचसी सिकटी को लगातार दूसरे साल सराहना पुरस्कार के रूप में 01 लाख रुपये उपलब्ध कराया जायेगा। उक्त राशि सीएचसी सिकटी के रोगी कल्याण समिति के खाते में भेजी जायेगी। सीएचसी सिकटी की इस उपलब्धि से स्वास्थ्य महकमा उत्साहित है। सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने कहा कि पुरस्कार की राशि जल्द उपलब्ध करा दी जायेगी ।

उपलब्ध राशि में 25 प्रतिशत राशि अस्पताल के सभी कर्मियों के बीच नगद प्रोत्साहन राशि के रूप में वितरित किया जायेगा। शेष 75 प्रतिशत राशि का अस्पताल के विकास पर खर्च किया जाना है। इससे अस्पताल में स्वच्छ पेयजल, फायर सेफ्टी, रैंप, रैलिंग, हर्बल गार्डन सहित अन्य कार्यों में खर्च किया जाना है।

स्वच्छ व स्वास्थ्य वर्द्धक माहौल का निर्माण कार्यक्रम का उद्देश्य –

Advertisements
Ad 1

एसीएमओ डॉ राजेश कुमार ने बताया कि निर्धारित मापदंड के आधार पर स्वास्थ्य संस्थानों का विकास, बेहतर सेवाओं की उपलब्धता, स्वच्छ व स्वास्थ्यवर्द्धक माहौल का निर्माण कायाकल्प कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। डीसीक्यूए मधुबाला कुमारी ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए विभागगीय स्तर से स्वच्छता, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, हॉस्पिटल इंफेक्शन, मरीजों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों के व्यवहार को फोकस किया जाता है। स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छ व शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, परिसर के साफ-सफाई का इंतजाम, शौचालय की सुविधा सहित अस्पताल में शांत व स्वच्छ वातावरण का निर्माण के आधार पर कायाकल्प कार्यक्रम के तहत संस्थानों की ग्रेडिंग की जाती है।

सामूहिक प्रयास से मिली उपलब्धि :

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सीएचसी सिकटी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजमत राणा ने इस उपलब्धि के लिये पूरी टीम को बधाई दी। इसे सामूहिक प्रयास का नतीजा बताते हुए उन्होंने कहा कि संस्थान की बेहतरी के लिये हमारा प्रयास आगे भी जारी रहेगा। बीएचएम संदीप कुमार ने कहा कि ये उपलब्धि हमारी पूरी टीम, वरीय स्वास्थ्य अधिकारी के सकारात्मक सोच व कड़ी मेहनत का परिणाम है। आगे हम इसे और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। इस उपलब्धि के लिये उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी।

Related posts

तरूणोदय ग्लोबल स्कूल में बच्चों का होली मिलन समारोह

एसएसबी ने बस से 4200 नशीली टैबलेट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

error: